समाज सेवी अर्जुन हाड़ा ने हरि सब्जीया व चावल वितरण किये
धार (बगदीराम चौहान) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम गलुण्डा मे कोराना महामारी और लॉकडाउन के चलते हुए। नगर के कई गरीबो परिवारों को हो रही परेशानी को देखते हुए युवा समाजसेवी अर्जुन हाडा ने अपने भाई रोहित हाडा के साथ मिलकर कठिन समय में ग्रामीण क्षेत्र मे जाकर जरूरतमंद लोगो को निशुल्क चावल व हरी सब्जियां वितरण की उल्लेखनीय पहल कि जहां लाॅकडाउन के कारण कई गरीबों परिवारों को सब्जी खरीदना मुश्किल हो रही है ऐसे समय समाजसेवी अर्जुन हाडा गरीबो की सहायता के लिए विभिन्न गांव पहुंचकर अपने खेत से ताजी हरि सब्जी तोडकर व चावल उपलब्ध करा रहे हैं। जो कि एक सराहनीय कदम है।
Tags
dhar-nimad