पत्रकार प्रदीप पांडव एवं समाजसेवी ने 50 हज़ार का चेक रोगी कल्याण समिति को दिया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैहर सीएससी मे रोगी कल्याण समिति को दीन दुखियो के सहायतार्थ पत्रकार प्रदीप पांडव , समाजसेवी एवं महाप्रबंधक पांडव न्यूज रूम बैहर के द्वारा रोगी कल्याण समिति को ₹50,000 का चैक दिया गया ।इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र बैहर मे श्री गुरूप्रसाद एसडीएम आईएएस बैहर, श्री एनएस कुमरे बीएमओ बैहर, श्रीमति ज्योति ठाकुर तहसीलदार बैहर , डॉक्टर काकोडे जी , पुष्पेन्द्र व्यास सीईओ जनपद बैहर, अर्चना वासनिक मैडम (BPM)एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैहर के और अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ नर्से भी प्रमुख रूप से कार्यक्रम मे शामिल रही। आज इस महामारी कोरोना संकट के समय को देखते हुए पत्रकार प्रदीप पाडंव के द्वारा रोगी कल्याण समिति बैहर को ₹50,000 का चैक एस डी एम, तहसीलदार एवं बीएमओ को दिया। एवं रोगी कल्याण समिति का सदस्य भी प्रदीप पांडव को बनाया गया।
प्रदीप पाडंव पत्रकार एवं सर्व समाजसेवी।
Tags
dhar-nimad