कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
युवक पर चाकू से वार
रिक्शा चालक की मौत
वाहन की टक्कर से एक घायल
किचन में फंदे पर झूली महिला मौत
अवैध शराब की तस्करी में कई लिप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - चर्गवाथाना अंतर्गत गांव के पास खेत से घर लौट रहे बाइक बाइक सवार को तेज रफ्तार एमपी 20 सीजी 9804 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी
हनुमान ताल थाना अंतर्गत बड़ा मदार छल्ला में मंगलवार की देर रात 1:00 बजे जिसमें 2 लोगों ने घर में घुसकर एक युवक पर चाकू से वार कर दिया
घमापुर शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में बुधवार शाम को संदिग्ध हालत में रिक्शा चालक का शव मिला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है
लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत आगा चौक पर बुधवार सुबह 10:30 बजे कचरा वाहन MP3 9071 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मंडला टिकरिया निवासी 50 वर्षीय सीताराम यादव को टक्कर मार दी
गढ़ा थाना अंतर्गत चुंगी चौकी निवासी 45 वर्षीय महिला बुधवार तड़के किचन में फंदे से लटक गई सुबह बेटी की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा देते हुए जांच में लिया है
Lock down में शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है रांझी पुलिस ने बुधवार को पुरानी मोहनिया में दबिश देकर धनीराम यादव को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गोरखपुर पुलिस ने स्कूटी mp3sg 5425 में सवार पुष्प कुंज कॉलोनी निवासी यश जैन व आदर्श जेसवानी को 12 बोतल बियर और 3 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया संजीवनी नगर पुलिस ने अथवा पेट्रोल पंप के पास से धनवंतरी नगर निवासी लाल साहू को 14 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया उधर शिवरा पुलिस ने लंका में दबिश देकर ओंकार प्रसाद पटेल को 16 पावर देसी शराब के साथ पकड़ा
Tags
jabalpur