रतलाम में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से एक ओर महिला की हुई मौत | Ratlam main corona mahamari sankraman se ek or mahila ki mout

रतलाम में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से एक ओर महिला की हुई मौत

उक्त महिला मुंबई से कुछ दिन पूर्व आई थी

टाटानगर को किया कंटेंटमेंट एरिया ,मुख्य मार्ग से गली नंबर 1 तक किया गया सील

रतलाम में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से एक ओर महिला की  हुई मौत

रतलाम। दिनांक 27 मई 2020 देर रात जीएमसी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम के  बाजना बस स्टैंड क्षेत्र के टाटा नगर में 20 मई को मुम्बई से आए परिवार की 45 वर्षीय महिला  जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी,  उक्त महिला की कोरोना  सैंपल  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है*

 *उनके पति तथा बेटे की  कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इस संबंध में आवश्यक  कार्यवाही करते हुए  टाटानगर क्षेत्र को कंटेनमेंट  एरिया बनाया  गया है*


उक्त संक्रमित महिला का परिवार टाटानगर  के मुख्य  मार्ग से लगाकर टाटा नगर गली नंबर 1 तक पूरी तरीके से सील कर दिया गया है सुरक्षा की दृष्टि से उक्त क्षेत्र के  रहवासियों की  चिकित्सा विभाग द्वारा स्कैनिंग की जा रही है, उक्त क्षेत्र के रहवासी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अब  अपने घरों के बाहर  तथा  सील  किए गए क्षेत्र  के  बाहर  नहीं आ जा सकते तथा बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सतर्कता से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं 


रतलाम जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने  बताया कि महिला की मृत्यु के संबंध में समग्र बिंदुओं पर  जांच की जाएगी,उक्त महिला के संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे, वह कहां कहां गई थी, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post