बिस्तर पर तड़पती रही प्रसूता फोन पर बात करने में व्यस्त रहा है स्टाफ
एक कुए पर निर्भर 600 की आबादी पानी मिलने पर ही चलता है घर का चूल्हा
जबलपुर (संतोष जैन) - एल्गिन अस्पताल में एक प्रसूता ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया महिला के परिजन डॉ को ढूंढते रहे नर्स को बुलाते रहे लेकिन वे मोबाइल और आपस में बातचीत में मशगूल रहे परिजनों ने प्रसव के बाद महिला का रक्त स्त्राव बंद नहीं होने की जानकारी दी स्टाफ उसे देखने तक नहीं गया लगातार रक्त स्त्राव से महिला की मौत हो गई घटना 12 मई की है बुधवार को मैटरनल डेथ ऑडिट रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा हुआ रिपोर्ट में प्रसूता की देखभाल में लापरवाही सामने आने पर ड्यूटी डॉक्टर और नर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है
रात में तोड़ा दम सुर तलाई आई निवासी पिंकी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन 12 मई को एल्गिन अस्पताल ले गए ऑपरेशन से डिलीवरी हुई नवजात को ऐसे में भर्ती कर प्रसूता को वार्ड में भेज दिया गया ऑपरेशन के बाद पिंकी को रक्त स्राव हो रहा था उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और नर्सिंग स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी नर्स फोन पर बात कर रही थी आपस के कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे कई घंटे तक इलाज नहीं मिलने से रात 9:00 बजे उसकी मौत हो गई
4 घंटे ड्यूटी से गायब था स्टाफ
जिस बरगी डैम से कई जिलों में खेतों को पानी मिलता है उसी बांध से 3 किलोमीटर दूर स्थित दुर्गा नगर गांव के लोग बूंद-बूंद को मोहताज हैं करीब 600 की आबादी वाले इस गांव में पानी का दूसरा जरिया नहीं है ऐसे में ग्रामीण एक कुएं पर निर्भर है सुबह होते ही कुएं पर भीड़ उमड़ती है कुछ डिब्बे मरने के बाद कुएं का पानी खत्म हो जाता है फिर ग्रामीणझ र से कुएं में पानी आने का इंतजार करते हैं सुबह से शाम तक करनी पड़ती है मशक्कत सूख चुका है एक कुआं
Tags
jabalpur