राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा सफाई कर्मियों का स्वागत सम्मान कर, वितरण किया राशन | Rashtriya rajput karni sena dvara safai karmiyon ka swagat

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा सफाई कर्मियों का स्वागत सम्मान कर, वितरण किया राशन

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा सफाई कर्मियों का स्वागत सम्मान कर, वितरण किया राशन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - भारत मे कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्र के समाजजन आगे आरहे है वही पीथमपुर में भी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया गया और उन्हें राशन सामग्री भी बाटी गयी । इस कोरोना नामक वायरस की लड़ाई में सफाई कर्मचारी भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है वह अपनी जान कि परवाह ना करते हुए गली मोहल्लो और कॉलोनियों में सनेटीज़र का छिड़काव व स्वच्छता के कार्य को बखूभी निभा रहे है । यदि हम सभी समाज मिलकर इन कोरोना योद्धाओ का सम्मान स्वागत करते रहे तो निकश्चित रूप से इस महामारी में इनका हौसला अफजाई होगा और और हम सब मिलकर दुगनी ताकत से लड़कर कोरोना रूपी दानव को भगाने में एकजुट होंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post