श्री पुरूषोत्तम गेहलोत ने 67 वर्ष की आयु में कोरोना को हराया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - श्री पुरूषोत्तम गेहलोत 67 वर्ष की आयु में कोरोना को हराकर अपने घर पहुंच गए हैं। रतलाम के जवाहर नगर निवासी श्री पुरूषोत्तम गेहलोत छोटा-मोटा प्रापर्टी का व्यवसाय करके अपनी आजीविका चलाते हैं। श्री पुरूषोत्तम को सांस लेने में तकलीफ की बीमारी है जिसका उपचार आमतौर पर बडौदा कराते हैं किंतु लाकडाउन के कारण 6 मार्च को सांस की तकलीफ का ईलाज कराने जिला चिकित्सालय पहुंचे थे।
जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डा. आनंद चंदेलकर ने उनका प्रारंभिक परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान कोरोना जैसे लक्षण होने के आधार पर तत्काल मेडिकल कालेज भेज दिया जहां डा. संजय दीक्षित डीन मेडिकल कालेज के मार्गदर्शन में उनका सैंपल लेने की प्रक्रिया की गई। जांच की रिपोर्ट पाजिटीव आने पर मानसिक रूप से काफी तनाव हुआ किंतु मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने उनका मनोबल बढाया और आत्मविश्वास के बल पर उन्होने इस समय धैर्य बनाए रखा और लंबे समय तक मेडिकल कालेज में भर्ती रहे। श्री गेहलोत बताते हैं कि मेडिकल कालेज में उनका भोजन, चाय-नाश्ता आदि का प्रबंध किया गया तथा चिकित्सकों द्वारा उचित उपचार प्रदान किया गया। उनके घर के अन्य सदस्यों की जांच करने पर सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए। घर पर सब्जी, दूध आदि लाने-ले-जाने जैसे नित्य कार्य उनके द्वारा ही किए जाते हैं ।
श्री पुरूषोत्तम गेहलोत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वे बताते हैं कि उनकी पौती का विवाह भी संपन्न हो चुका हैं। उनके अनुसार बीमारी के होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि मनोबल बनाए रखने से किसी भी बीमारी से निपटा जा सकता है। आज कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान और एसपी श्री गौरव तिवारी एवं विभागीय अधिकारी, कमचारियों की उपस्थिति में उन्हे ससम्मान विदा किया गया। वे अपने परिवारजनों के बीच जाकर खुश हैं। श्री पुरूषोत्तम गेहलोत और उनका परिवार शासन, प्रशासन और अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ को धन्यवाद देते हैं । श्री पुरूषोत्तम गेहलोत का मोबाईल नंबर 7223997687
Tags
dhar-nimad