राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पी पी किट बाटी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज 21 मई गुरुवार को शासकीय अस्पताल पर आज राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर पी पी किट मास्क, हैंड ग्लोब्स , वितरित किए गए।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी ,शहर अध्यक्ष पिंटू जायसवाल, धार विधानसभा अध्यक्ष संजय रघुवंशी, डॉ एस आर गोयल, अभिजीत शर्मा राजेश सिंह कुशवाह, संजय सिंह , पप्पू पटेल, राम अवध यादव, महल यादव ,उमाशंकर यादव, अयूब पटेल , पूर्व पार्षद जीवन जिनावा, लोकेंद्र जयसवाल, सोमबीर शेखावत, इंद्रजीत चौधरी, रंजय सिंह, दिलशाद पटेल ,दिलावर पटेल , सहित काफी तादाद में लोग उपस्थित थे।
डॉ राहुल तिवारी, डॉ अरोरा, सहित समस्त स्टाफ को पी पी के भेंट किए। कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी नेम मास के भी लगा रखे थे।
Tags
dhar-nimad