लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए की शादी, 24 मई को हुई विदाई | Lock down ke niyamo ka palan karye hue ki shadi

लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए की शादी, 24 मई को हुई विदाई

लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए की शादी, 24 मई को हुई विदाई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - लाकडाउन के चलते वर वधु ने मास्क लाकर लाकडॉउन के नियमों का पालन करते हुए अनिल रघुवंशी एवं पिंकी रघुवंशी  विवाह सूत्र में बंधे। एक दूसरे को गले में  जयमाला भी पहनाई ।लॉकडाउन का पालन करते हुए शांति नगर धार नाका महू गांव से अनिल रघुवंशी के पिता हरि सिंह रघुवंशी अपने सगे संबंधियों के साथ 23मई को बरात लेकर 5  बराती पहुंचे। जिनका विवाह विधि विधान से सुलावड़ मे पिंकी रघुवंशी के पिता मोहन सिंह रघुवंशी एवं मामा नरोत्तम सिंह रघुवंशी द्वारा कन्यादान किया गया। विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ। आज 24 मई को सुबह वर वधु को आशीर्वाद देकर बरात को विदा किया। जानकारी हमारे इंडोरामा से सहयोगी राम कुमार मिश्रा ने दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post