प्रियांश कटारिया बने यूनाइटेड अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ट्रस्ट झाबुआ जिला इकाई के जिला महामंत्री
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के युवा समाजसेवी प्रियांश कटारिया द्वारा किए गए मानव सेवा के कार्य को देखते हुए यूनाइटेड अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ट्रस्ट के युवा प्रदेश अध्यक्ष पर्वत सिंह जी यादव की अनुशंसा से झाबुआ जिला अध्यक्ष जयंत यादव गौरव द्वारा पेटलावद के प्रियांश कटारिया को झाबुआ जिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया,
प्रियांश कटारिया प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से मानव सेवा समाज सेवा के कार्य करते रहते हैं उनकी इस नियुक्ति पर मित्र जनों द्वारा बहुत हर्ष से बधाई प्रेषित की है
Tags
jhabua