चतुर्थ चरण नहर में पानी नहीं छोड़ने को लेकर ग्राम बोरूद में किसान हुए एकत्रित | Chaturth charan nahar main pani nhi chhodne ko lekar

चतुर्थ चरण नहर में पानी नहीं छोड़ने को लेकर ग्राम बोरूद में  किसान हुए एकत्रित

चतुर्थ चरण नहर में पानी नहीं छोड़ने को लेकर ग्राम बोरूद में  किसान हुए एकत्रित

मनावर (पवन प्रजापत) - ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर में पानी न छोड़ने की वजह से  ग्राम पंचायत बोरुद में सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हुए क्योंकि कितनी ही बार अधिकारियों ने आश्वासन दिया मगर पानी नहीं दिया। हर बार बहाने बाजी करते रहें हैं। इसलिए आज सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हुए। उसके बाद एसडीएम मैडम को फोन लगाया एसडीएम  दिव्या पटेल ने यह कहा है।  29 मई तक आपको पानी मिल जाएगा। इस पर किसानों ने यह निर्णय लिया है। कि अगर 29 मई तक पानी नहीं मिलता है ।तो 30 मई को हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे सहित सभी आएंगे और एसडीएम कार्यालय में धरना देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post