ट्रेन में सवार करने से पहले जिला प्रशासन ने श्रमिकों से वसूले टिकट के 475 रुपए
तेजी से हो रहा है मजदूरों का पलायन
बस्तियों में खाली हुए मकान जिले में 6000 से ज्यादा मजदूर गए अपने घर
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउनलोड जिले समेत आसपास के इलाकों में फंसे मजदूरों को लेकर सोमवार को श्रमिक एक्सप्रेस जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई यह ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी तक जाएगी श्रमको से टिकट की राशि वसूली गई राशि इस बार रेलवे ने नहीं बल्कि जिला प्रशासन ने वसूली अधिकारियों का तर्क था कि पेंड इन थे इसके चलते टिकट का पैसा वसूला गया दो काउंटर से टिकट खाना पानी भी दिया जिला प्रशासन ने मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक ब 2 मैं काउंटर लगाए थे टिकट लेने वाले को पानी की बोतलें और भोजन के पैकेट भी दिए गए कलेक्टर भरत यादव ने ट्रेन के रवाना होने के पूर्व वस्थाओं का जायजा लिया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अपने मूल निवास चले गए हैं शहर में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां इनका निवास था काम-धंधा बंद होने के कारण मजदूरों का पलायन हुआ अब यह लोग कब वापस आते हैं यह कहा नहीं जा सकता एक अनुमान के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में करीब 1000 और क्षेत्र से 5000 से अधिक जिलों के अलावा राज्य में चले गए हैं
Tags
jabalpur