एडवोकेट दिनेश माहेश्वरी का निधन
महू। (जाहिद मंसूरी) - प्रख्यात अभिभाषक स्व.कृष्णगोपाल माहेश्वरी के पुत्र और उप लोकायुक्त उमेश माहेश्वरी, कर सलाहकार नरोत्तम माहेश्वरी और प्रद्युम्न माहेश्वरी के भाई वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश माहेश्वरी का आकस्मिक निधन ह्रदयाघात से हो गया है।