पीथमपुर में थोड़ी सी चहल-पहल शुरू | Pithampur main thodi si chahal pahal shuru

पीथमपुर में थोड़ी सी चहल-पहल शुरू

पीथमपुर में थोड़ी सी चहल-पहल शुरू

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की कुछ कंपनियां  चालू हो जाने से सुबह चहल-पहल   कर्मचारियों मजदूरों की देखी जा रही है। बाजार में कई दिनों से वीरान पड़े  सभी चौराहों पर श्रमिकों की लाइन लगना शुरू हो गई है। फैक्ट्रियों में काम करने वाले अपने फैक्ट्री के वाहनों का इंतजार करते हुए देखे जा रहे हैं। बाजार में  अब किराना, फल, सब्जी की गाड़ियो का आवागमन शुरू हो  हो गया है इस से बाजार में  थोड़ी सी चहल-पहल जान पड़ रही है। पीथमपुर मुख्य मार्ग महू नीमच रोड पर गाड़ियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post