पीथमपुर सेक्टर 3 बगदून थाना प्रभारी ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर बाटी किट
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर नंबर 3 बगदून थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने आज पूरे स्टाफ की हौसला अफजाई की। स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुए किट प्रदान की। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, ओआरएस के घोल, वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया ।कोरोना वायरस के संक्रमित से बचने के लिए कारगर उपाय है।
Tags
dhar-nimad