पीथमपुर अवैध शराब ले जा रही कार पलटी, पुलिस कर रही थी पीछा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - अवैध शराब लेकर जा रही कार बरदरी के पास पलट गई। पीथमपुर थाना प्रभारी चंद्र भान सिंह चढ़ार मुखबिर की सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद चौहान पुलिस बल के साथ गाड़ी का पीछा कर रहे थे। ड्राइवर गाड़ी भगा रहा था कालका मंदिर बरदरी के पास स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होकर कार पलटी खा गई। कार एमपी 09 बी डी 7776 नंबर है।
पलटी कार को क्रेन द्वारा ले जाया गया। थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चौहान ने बतलाया कि मामले की तस्दीक की जा रही है। कार किसकी है एवं माल किसका है अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। कार का ड्राइवर डर की वजह से मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।
Tags
dhar-nimad