पैदल,ऑटो ट्रक, जैसे भी हो घर के लिए प्रस्थान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - राऊ खलघाट फोरलेन पर संजय जलाशय हाईवे पर महाराष्ट्र से पलायन करने वाले मजदूर यूपी, बिहार की ओर जाते हुए सैकड़ों थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, व आईसर, ट्रकों में भरकर हजारों लोग जाते हुए दिखाएं दिए। पीथमपुर संजय जलाशय पर संस्था आराधना के संरक्षक संजय वैष्णव के दल द्वारा व खंडवा ग्राम के सामने कांग्रेस नेता पूर्व जनभागीदारी समिति पीथमपुर के अध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा रास्ते में लोगों के लिए नाश्ता ,खाने की व्यवस्था, समाज सेवा कर रहे है।
प्रवासी मजदूरों ने बतलाया लॉक डाउन की वजह से परेशान होने की वजह से अपने घर के लिए हम लोग रवाना हो रहे हैं। इसमें अधिकांश उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग एवं मध्य प्रदेश की सीमा से सटे हुए शहरों में जा रहे हैं।
Tags
dhar-nimad
