पिता ने अपने आठ साल के बेटे की नदी में डूबोकर हत्या कर बेटी का जन्मदिन भी मनाय
आरोपी पिता ने थाने में आकर किया आत्मसमर्पण
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - सरस्वती नगर में निवारसरत् सुनील जायसवाल के घर में उसकी बेटी के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। कि सुनील जायसवाल ने अपनी ही पुत्र को मारने की अमानवीय घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा इस बात की कि एैसी कौनसी नौबत आ गई कि एक पिता को अपने ही जिगर के टूकड़े को वैनगंगा नदी के पानी में डूबो कर बेदर्दी से मौत के घाट उतारना पड़ा। पुलिस भी इस घटना से हैरान है।
पुलिस की माने तो अपने पुत्र को मौत के घाट उतारने के बाद उसका पिता सुनील जायसवाल घर जाने के बाद बेटी का जन्मदिन मनाया मिठाई बांटी जिसके बाद पिता ने अपने बेटे प्रतीक को बैनगंगा नदी में डुबोकर हत्या करने की बात बताई जिस पर परिवार बालो को विस्वास नही हुआ तभी आरोपी सुनील का भाई कोतवाली थाने में पुलिस को घटना की सूचना देने पहॅुच गय थे।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनिल जायसवाल के घर में 29 मई को उसकी बड़ी बेटी का जन्मदिन था। जन्मदिन की तैयारियों की सामग्री की खरीदी करने को लेकर वह अपने 8 वर्षीय पुत्र को बाजार जाने के लिए स्कुटी से दोपहर में निकला था। तभी पता नही कि क्या सनक सुनील जायसवाल को आई कि वजह अपने पुत्र को लेकर वैनगंगा नदी के छोटे पुल के पास जाकर उसने पुत्र के साथ पानी में छलांग लगा दी। मौत होने और बेल्ट से बेटे के गले ने कस दिया बेल्ट का छोर स्टॉपडेम के पिल्लर के एंगल में बांध दिया यह छलांग उसके पुत्र के लिए मौत की छलांग साबित हुई। सुनील ने अपने पुत्र को पहले तो बेरहम तरीके से पानी में डूबोकर तब तक रखा जब तक उस मासूम की मौत नही हो गई। बाद में अपने बेल्ट से आरोपी पिता ने मरे बेटे के गले को कसकर पिल्लर से बांध दिया ताकि उसके बेटे का शव पानी के उपर न आ सकें।
कोतवाली थाना प्रभारी विजय परस्ते ने अवाक कर देने वाली इस घटना के पीछे आरोपी पिता के बताये अनुसार बताया कि उसकी आर्थिक तंग हाली होने के कारण वह परिवार का भरण पोषण नही कर पा रहा था इस लिए उसने अपने पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस भी इस घटना के बाद मौके से सुनील की पुत्र के शव का बरामद कर पोष्टमार्टम होने के बाद जाॅच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जहा आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया है
Tags
jabalpur