गरीबों की राशि डकारने पर क्योस्क संचालक के विरूद्ध हुई थाने में शिकायत दर्ज, पुलिस ने लिया संज्ञान | Garibo ki rashi dakarne pr kyosk sanchalak ke virudh hui thane main shikayat

गरीबों की राशि डकारने पर क्योस्क संचालक के विरूद्ध हुई थाने में शिकायत दर्ज, पुलिस ने लिया संज्ञान


सिवनी (संतोष जैन) - गरीब आदिवासी के डकार लिया था,20000 रुपए,महीनों से सर्वर के बहाने से गुमराह करते अा रहा था*

*लखनादौन पुलिस ने स्टेटमेंट चेक करवाते हुए राशि नहीं मिलने व हितग्राहियों को राशि भी निकासी से कम दी जाती रही,इस तरह से पुष्टि हुई*

*खमरिया गोसाई के क्योस्क संचालक विमलेश विश्वकर्मा के विरूद्ध जांच की सत्यता होने पर हो सकती एफआईआर दर्ज,इस तरह से न जाने कितने गरीबों का खून चूसा होगा* 

*लखनादौन कोतवाल नवीन जैन ने किया तत्काल जांच करते हुए मामला को दर्ज करने निर्देशित,सिलसिलेवार जांच हुई तो हो सकते है अनेकों खुलासे

Post a Comment

Previous Post Next Post