पिता की पुण्यतिथि पर पार्षद बेटे ने पत्रकारों को वितरण किये मास्क
थांदला (कादर शेख) - ऐसे विरले हे जन्म लेते हे जो अपने पिता के सिद्धांतो और मार्गदर्शन पर अपने जीवन को समर्पित कर देते हे ,,
ऐसे ही एक युवा पार्षद अपने पिता के पद चिन्हो पर चलकर सामाजिक सेवा कर रहा हे बाबूदादा चौहान जो पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रहे हे अपने सरल व मिलनसार स्वभाव से समूचे क्षेत्र में चर्चित थे कई राजनैतिक पदों पर कार्य कर जनता की सेवा की समूचा क्षेत्र उन्हें दादा के नाम से सम्मान देता था और वह भी समूचे क्षेत्र को अपना परिवार ही समझते थे,
ऐसे ही सेवा भावी उनके पुत्र आनंद चौहान जो वार्ड नंबर 11 के पार्षद हे जिन्होंने covid 19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते थांदला नगर व जिला पुलिस बल और कई सामाजिक संस्थाओ में स्वयं के खर्चे से लगभग 1200 से ज्यादा मास्क बनाकर वितरण किये हे ,
आज बाबूदादा चौहान की 11वी पुण्यतिथि के अवसर पर इन्होने थांदला नगर के पत्रकारों को जो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोगो तक सच्ची और सम्पूर्ण जानकारी पहुंचने का कार्य कर रहे हे उन्हें सम्मानित कर N-95 की तर्ज पर स्वयं द्वारा निर्मित मास्क वितरण किये ,थांदला के सभी पत्रकारों ने स्व.बाबूदादा चौहान की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित कर युवा पार्षद आनंद चौहान का आभार माना
पुण्यतिथि के इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चंदू प्रेमी,सुधीर शर्मा,अक्षय भट्ट ,कमलेश तलेरा,मनोज उपाध्याय ,राजेश वेद,राजू धानक ,धर्मेंद्र पांचाल ,समकित तलेरा ,जावेद खान ,कादर शेख ,राजेश डामर ,शहीद खान ,अविनाश गिरी ,मुकेश भट्ट ,कादर भाई ,कमलेश, आदि उपस्तिथ थे ।
Tags
jhabua