नींद का झोंका आया और यमदूत ट्रेन ने साथियों को मौत की नींद सुला दिया
शराब के चक्कर में बिगड़ रहा माहौल तोड़ रहे लाख डाउन
जबलपुर (संतोष जैन) - औरंगाबाद के कर्मठ के पास रेल की पटरी पर सो रहे 16 साथियों की दर्दनाक मौत को अपनी आंखों से देखने वाले मंडला निवासी साजन की दुर्वे और इंदर सिंह धुर्वे दुर्घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी सकते में हैं अपने साथियों की मौत का मंजर अभी भी उनकी आंखों के सामने घूम रहा है जो दिमाग पर इस कदर हावी है कि घटना की जरासी याद आने पर उनके शरीर में झुनझुनी सी होने लगती हैं उन्हें चक्कर आने लगते हैं अपने 16 साथियों के शव लेकर औरंगाबाद से जबलपुर पहुंचे साजन और इंद्र ने जीआरपी थाने में करमाड में काल बनकर आई मालगाड़ी से हुए ऑल नाक हादसे के बारे में आपबीती सुनाई जिसे सुनकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी सुनील कुमार जैन सीएसपी ओमटी आर डी भारद्वाज जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह दंग रह गए फिर बयान दर्ज किए गए
गरजने की आवाज आई और चीक से आसमान गूंज उठा
साजन सिंह ने बताया कि चारों ओर अंधेरा था रेल की पटरियों पर हम मीलों पैदल चलकर आए थे सभी पानी पीने के लिए पटरी पर बैठ गए उसके बाद शरीर निठुर ढीला हो गया सब सुस्ताने लगे और थकान से चूर हमारे साथी लेट गए और रेल की पटरी यों को तकिया बनाया और सब सो गए अचानक तेज हवा और गरजने की आवाज आई और फिर आसमान गूंज गया
शराब के चक्कर में बिगड़ रहा माहौल तोड़ रहे लाख डाउन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले 4 दिनों में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए करीब 7000 लोगों को पकड़कर मौके पर कार्रवाई करते हुए उनसे करीब ₹800000 का जुर्माना वसूल किया है जिन क्षेत्रों में लाख डॉन मेष छूट दी गई है वहां पर लोग मनमानी पर उतारू है और बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं इन लोगों पर सख्ती बरतने की 5 मई की सुबह 6:00 बजे से विशेष कार्रवाई शुरू की गई और करीब 100 घंटे में कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया शराब तस्करों पर शिकंजा के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है
Tags
jabalpur