पिकअप और बोरिंग में पाइप डालने वाली मशीन की जोरदार टक्कर | Pickup or boaring main pipe dalne wali machine ki jordar takkar

पिकअप और बोरिंग में पाइप डालने वाली मशीन की जोरदार टक्कर

पिकअप और बोरिंग में पाइप डालने वाली मशीन की जोरदार टक्कर

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद नगर के रायपुरिया मार्ग पर स्थानीय मंडी के समीप एक पिकअप व बोरिंग मे पाइप डालने की मशीन  (छोटी क्रेन) की आमने सामने टक्कर हो गई ,जिस कारण  दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं,
 वही पिकअप वाहन लगभग 20 फीट दूर टक्कर से खेत में जा गिरा, जिससे पिकअप ड्राइवर काफी देर तक अंदर ही दबा रहा ,जिससे तत्काल राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया । फिलहाल 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है ,वह दोनों घायलों को पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post