लॉक डाउन के चलते बोहरा समाज ने अपने घरों में ईद का पर्व मनाया | lock down ke chalte bohra samaj ne apne gharo main eid

लॉक डाउन के चलते बोहरा समाज ने अपने घरों में ईद का पर्व मनाया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आज फिर दाउदी बोहरा समाज ने अपनी देशभक्ति ओर देश के प्रति वफादारी दिखाते हुए पूरे देश का दिल जीत लिया जैसा कि हम सब जानते है कि आज दाउदी बोहरा समाज की *ईद मुबारक* है। इस समय पूरे देश मे कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन्न है । तो सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजन बन्द है इसलिए बोहरा समाज ने लोकडाउन्न का पालन करते हुए रमज़ान माह की इबादत अपने घरों में की। *53 में दाइ डॉ. सैय्यदना मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब* के फरमान ओर *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी* की बात मानते हुए । देश मे लोकडाउन्न 1 लोकडाउन्न 2.0 लोकडाउन्न 3.0 ओर अब लोकडाउन्न 4.0 का पालन कर अपना सभी कार्य नमाज मजलिस इबादत रतजगा सभी अपने घरों में *डिजिटल इंडिया* के तहत *ऑनलाइन इंटरनेट* के माध्यम से सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया। इसी के चलते आज *ईद के पावन पर्व* भी घरो में मनाया घरो में शर्बत सिरखुमा सवैय्या बनाई। बच्चों ने घरो में बड़ो को सलाम कर आर्शीवाद लिया। ओर बड़ो ने बच्चो को घरो में रहने की सलाह ओर ईडी दी।

इसी कड़ी में आज जावरा में बोहरा समाज ने घर में रहकर ही ईद मनाई सैयदना साहब के प्रतिनिधि जावरा आमिल साहब शेख मोहम्मद हुसैन नासिर ने युवा पत्रकार युसूफ अली बोहरा को बताया कि रमजान के 30 दिनों में जावरा बोहरा समाज ने घरों में रहकर खुदा की इबादत की रोजे रखें और ऑनलाइन कुरान की तिलावत भी की और आज ईद के मुबारक मौके पर सैयदना साहब ने सभी बोहरा समाज जनों को इंटरनेट के माध्यम से बधाई संदेश भी दिया।

Post a Comment

0 Comments