फोटोग्राफर एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा, की आर्थिक पैकेज की मांग | Photographer association ne gyapan sopa

फोटोग्राफर एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा, की आर्थिक पैकेज की मांग

फोटोग्राफर एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा की आर्थिक पैकेज की मांग

धामनोद (मुकेश सोडानी) - फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने  नायब तहसीलदार अनुराग जैन धरमपुरी विधायक  पाचीलाल मेड़ा  को फोटोग्राफरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए व आर्थिक पैकेज की मांग रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि  पिछले 22 मार्च से लॉक डाउन लागू हुआ है सभी ने शासन ने नियमो का पालन करते हुए  किसी भी फोटोग्राफर ने दुकानें नहीं खोली हैं जिससे हमारा शादी  का  सीजन पूरी तरह से चौपट हो गया और आगे अब सीजन खत्म होने से हमारे को अगले साल का इन्तजार करना पडेगा सभी का सीजन में  आर्थिक नुकसान हुवा है  फोटोग्राफरों की दुकानों का किराया  बिजली बिल  एंव बैंक कर्ज माफ कर उन्हें आर्थिक पैकेज दिया जाय  साथ बैंक लोन की किश्त का ब्याज माफ करते हुए किश्त को 6 माह आगे बढ़ाया जाए  साथ अन्य कई विषय पर भी चर्चा की जानकारी एसोसिएशन के जगन्नाथ यादव द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post