दी गई रियायत का दुरुपयोग करने में लगे हैं लोग, कहीं बीमारी को न्योता ना दे दे लापरवाही
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर की सीमा क्षेत्र के पास 13 किलोमीटर स्थित महेश्वर और दूसरी ओर 15 किलोमीटर दूर धरमपुरी मे पॉजिटिव मरीज के सामने आने से प्रशासन तो पूरी तरह अलर्ट है । लेकिन लॉग डाउन 4 में दी गई रियायत का अब लोग दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं । पिछले 3 दिनों से नगर में दी गई छूट बाजार हाट जैसे माहौल की स्थिति निर्मित पैदा कर रही है । रोड पर दौड़ते पूरे दिन सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहन तथा खुलेआम घूम रहे नागरिक कहीं न कहीं नियमों का तो उल्लंघन कर ही रहे हैं साथ-साथ कोरोना को भी न्योता दे रहे । धामनोद में किराना व्यवसायों को व्यापार करने के लिए 12:00 से 4:00 तक की रियायत दी गई लेकिन उसके पूर्व ही नगर में अनेक वाहनों से माल की सप्लाई शुरू हो जाती है । जिसमें सैकड़ों बाहर के लोग नगर में बेहिचक प्रवेश कर रहे हैं । निश्चित ही रूप से यह लापरवाही धामनोद में वायरस को बुलावा दे सकती है ।
जिले का व्यवसायिक केंद्र है धामनोद, लेकिन सुरक्षा भी बेहद जरूरी
थाना प्रभारी राजकुमार यादव की सतर्कता से लगातार लाॅकडाउन का पालन करवाया गया । लाॅकडाउन के तीन चरणों तक पूरी तरह से स्थिति सामान्य रही लेकिन लाख 4 में छूट मिलते ही लोग अब इसका दुरुपयोग कर रहे हैं । अनाज मंडी और अन्य मंडी की चालू होने की घोषणा के बाद अब लोगों ने राहत की सांस तो ली । लेकिन जिले में बढ़ रही चौंकाने वाली संख्या का आंकड़ा कहीं न कहीं धामनोद के लिए भी घातक साबित हो सकता है । हालांकि अभी तक धामनोद में पॉजिटिव मरीज एक भी नहीं पाया गया यही वजह है कि बाहरी लोगों का प्रवेश लगातार जारी है यही लापरवाही पुर्वक आलम रहे तो निश्चित रूप से आगामी दिनों में कोरोना के नगर में प्रवेश करने की आशंका को इनकार नहीं किया जा सकता ।
भनक लगते ही प्रशासन अलर्ट देर रात की कार्रवाई
इस तरह लोगों के बेवजह घूमने पर नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बुधवार शाम बिना वजह घूमने वालों के चालान बनाए वहां पर मौजूद नगर परिषद के सीएमओ बलराम भूरे थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने कई वाहनों के चालन बनाकर नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की साथ- हिदायत दी कि बिना वजह रोड पर ना निकले
Tags
dhar-nimad