फोटोग्राफर एसोसिएशन ने ज्ञापन सोप कर आर्थिक राहत पैकेज की मांग की
अंजड़ (शकील मंसूरी) - पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसील में पहुंचकर तहसीलदार राजेश कोचले को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया की कोरोना संक्रमण के कारण लगाए प्रतिबंधों का प्रत्येक फोटोग्राफर ने पालन कर मार्च से अभी तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें उन्होंने बताया कि मार्च से जून तक का महीना एक फोटोग्राफर के लिए बहुत ही अहम होता है जिसमे वे वैवाहिक कार्यक्रमों में कार्य कर अपनी आजीविका चलाते हैं।
लाख डाउन के बाद कई व्यवसाई खुल जाएंगे लेकिन फोटोग्राफर को वैवाहिक कार्यक्रम अब दीपावली के बाद ही मिलेंगे इस कारण आगामी छह माह तक अपने परिवार का पालन पोषण करने वह बच्चों की पढ़ाई की चिंता ने हमें काफी परेशानी में डाल दिया अपनी आजीविका चलाने के लिए आर्थिक राहत पैकेज दिया जाए। जिससे हम अपने परिवार का गुजर बसर कर सके।
Tags
badwani