ग्राम पंचायत खाकेड़ी में नि:शुल्क मार्क्स एवं बिस्किट वितरण | Gram panchayat khakedi main nishulk mask evam biscuit

ग्राम पंचायत खाकेड़ी में नि:शुल्क मार्क्स एवं बिस्किट वितरण

ग्राम पंचायत खाकेड़ी में नि:शुल्क मार्क्स एवं बिस्किट वितरण

धार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार व जिला सत्र न्यायाधीश महोदय श्री हरिशंरण यादव के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर योगेश मालवीय द्वारा ग्राम पंचायत खाकेड़ी में निशुल्क मार्क्स व बिस्किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसके मुख्य अतिथि अपर जिला सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री आर आर बड़ोदिया थे ।जिनके कर कमलों द्वारा मनरेगा मैं कार्य कर रहे १०० मजदूरों को
   
ग्राम पंचायत खाकेड़ी में नि:शुल्क मार्क्स एवं बिस्किट वितरण

निःशुल्क मार्क्स एवं बिस्किट का वितरण किया । श्री बड़ोदिया द्वारा उपस्थित मजदूरों को कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत भी करवाया। सभी को सोशल डिस्टेंस से रहने को कहा गया। साथ ही मजदूरों की सुरक्षा हेतु पानी, छाव व बच्चों के लिए झूले खिलौने एवं प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सा  किट का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर योगेश मालवीय, लेखा शर्मा द्वारा भी मार्क्स वितरण में सहयोग किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post