पैदल जा रहे मजदूरों के बच्चो के लिए शिवधाम गुरुजी द्वारा बिस्कुट एवं सेव मिक्चर नास्ते की सेवा | Pedal ja rhe majduro ke bachcho ke liye shivdham guruji dvara biscuit

पैदल जा रहे मजदूरों के बच्चो के लिए शिवधाम गुरुजी द्वारा बिस्कुट एवं सेव मिक्चर नास्ते की सेवा

पैदल जा रहे मजदूरों के बच्चो के लिए शिवधाम गुरुजी द्वारा  बिस्कुट एवं सेव मिक्चर नास्ते की सेवा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शिव धाम बहादरपुर के गुरुजी पं योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि महाराष्ट्र से पैदल जा रहे मजदूर सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे है एवं उनकी बड़ी ही दयनीय स्थिति है उनके साथ छोटे छोटे बच्चे ओर सामान इस तपती धूप में चलना बहुत ही कठिन है। 


महाराष्ट्र से आ रहे मजदूरों के साथ जो छोटे छोटे बच्चे साथ चलते है उन्हें कभी रास्ते मे भूख लग जाती है या कभी बिस्कुट की जिद कर रोने लगते है इसीको ध्यान में रखते हुए पं योगेश चतुर्वेदी द्वारा मजदूरों के छोटे बच्चो के लिए बिस्कुट एवं सेव मिक्चर बना कर उन्हें विगत कई दिनों बाटा जा रहा है जिसमे पं वीरभान चतुर्वेदी , पं राकेश चतुर्वेदी सहित परिवार एवं गुरुजी भक्त मण्डल भी साथ दे रहा है।

पं योगेश चतुर्वेदी ने बताया की जब एक पैदल आ रहे मजदूर से बात की उसने बताया कि हमे भोजन प्राप्त हो जाता भगवान मनुष्य के रूप में आकर भोजन पाणी सहित अन्य साधन उपलब्ध करा देते है वे हमारे लिए भगवान स्वरूप ही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post