जिले में किराना सामान की होम डिलेवरीव के माध्यम से सेवाएं दी जाएगी | Jile main kirana saman ki home delivery ke madhyam se sevae

जिले में किराना सामान की होम डिलेवरीव के माध्यम से सेवाएं दी जाएगी

जिले में किराना सामान की होम डिलेवरीव के माध्यम से सेवाएं दी जाएगी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले मे अब किराना सामान, फल, सब्जी के लिए रिटेलर एवं होलसेलर, बेकरी समाग्री तथा आरओ चिल्ड वाटर केन सप्लायर, व्यवसायियों की सूची जारी की गई है। इसके लिए होम डिलेवरी सेवाऐं देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पिंक कार्ड अनुमति जारी किये गये है। आम नागरिक इनसे संपर्क कर आवश्यकतानुसार सामग्री मंगवा सकते है। अनुरोध है कि ये सूची आम नागरिक तक अवश्य पहुचायें ताकि लोगो को किसी प्रकार की समस्या ना रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post