हजारों मजदूरों, राहगीरों को करा रहे हैं नाश्ता भोजन
मानव सेवा ही हमारा परम धर्म
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - राऊ खलघाट फोरलेन रोड पर खंडवा ग्राम के सामने प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिए नाश्ता खाना की व्यवस्था कांग्रेस के नेता पीथमपुर जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा मानव सेवा ही हमारा परम धर्म है के सिद्धांत स्वरूप प्रतिदिन सेवा की जा रही है।
सेवा करने में सहयोग करने में बने सिंह जावरा, राजेश अगाल ,मनोज बाबा, संजय दीक्षित ,गोवर्धन बिरला, अनूप चौधरी, राहुल कामदार , विजय कामदार , अर्जुन पटेल , रोहित मुकाती ,सहित आदि समाजसेवी समाज सेवा कर रहे हैं।
श्री चौधरी ने बतलाया प्रतिदिन हजारों की तादात में प्रवासी मजदूरों एवं राहगीरों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है ।इसके लिए मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं।
Tags
dhar-nimad

