पटवारी और राजस्व अधिकारी कर्मचारियों को कोविड कल्याण योद्धा योजना से जोडे सरकार - विधायक पटेल | Patwari or rajasv adhikari karmachariyon ko covide kalyan yoddha

पटवारी और राजस्व अधिकारी कर्मचारियों को कोविड कल्याण योद्धा योजना से जोडे सरकार - विधायक पटेल

पटवारी और राजस्व अधिकारी कर्मचारियों को कोविड कल्याण योद्धा योजना से जोडे सरकार - विधायक पटेल

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - वर्तमान में प्रदेश भर में पटवारी और राजस्व अधिकारी कर्मचारी रात दिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेवा कार्यो में लगे हुए है। सरकार को इन्हें कोविड कल्याण योद्धा योजना से जोडा जाना चाहिए। ये बात मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक मुकेश पटेल ने गुरुवार को कही।

उन्होने पत्र में बताया कि वर्तमान में पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को प्रदेश भर में जिला प्रशासन द्वारा जिले के चारों और सीमा व विकासखंड स्तर पर कोविड 19 चेक पाइंटो और ग्रामीण क्षेत्रों पर इस जोखिम भरे कार्य हेतु दायित्व सौंपे गए है। इनको भी स्वास्थय विभाग व अन्य विभाग की तरह बीमा योजना का लाभ दिया जाना आवश्यक है। विधायक पटेल ने मुख्ययंत्री से इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post