ग्रीन जोन होने के कारण कलेक्टर ने सैलून दुकान व पार्लर खोलने की दी अनुमति | Green zone hone ke karan collector ne saloon dukan va parlour kholne

ग्रीन जोन होने के कारण कलेक्टर ने सैलून दुकान व पार्लर खोलने की दी अनुमति

ग्रीन जोन होने के कारण कलेक्टर ने सैलून दुकान व पार्लर खोलने की दी अनुमति

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - जिले के केश शिल्पी सेन नाई समाज के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास द्वारा बताया गया कि  सेलून व पार्लर ,व्यवसायियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना यह है की लाक डाउन खोलने के बाद लगातार सेलून दुकान ना खुलने से परेशान सेन समाज के समस्त साथियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा था कई बार निवेदन करने के बाद कोरोना कोविड19,-कोरोना लॉक डाउन 0.4 चालू हो चुका है जिसके चलते आज जिला प्रशासन, व कलेक्टर के आदेश दिए हैं कि कल से सेलून दुकान खोल दिया जाएगा जिससे  केश शिल्पी सेन नाई समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिला जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास ने बताया की प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस ,संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post