पान मसालों की हो रही कालाबाजारी
दो गुने से लेकर तीन गुने मूल्य पर हो रही पान मसाला पाऊच की बिक्री
आमला (रोहित दुबे) - नगर में इन दिनों पान मसाला के थोक व्यापारियों द्वारा कृत्रिम कमी बनाकर पान मसाला पाऊच की जमकर कालाबाजारी के चर्चे हैं जिससे पान मसाला का शौक रखने वाले लोगों को एक पाऊच के पहले की अपेक्षा दो गुने से तीन गुना मूल्य अधिक चुकाना पड़ रहा है। छपे हुए मूल्य से अधिक मूल्य पर पान मसाला बिक्री का यह धंधा लाक डाऊन के बाद से सतत चल रहा है। आश्चर्य इस बात का है कि इस दौरान दुकानें खुलने तथा ट्रांसपोर्ट भी चालू होने के बावजूद जहां सभी सामान निर्धारित मूल्य पर बिक रहे हैं वहीं सिर्फ पान मसाला की कालाबाजारी लगातार चल रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि थोक व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य पर पान मसाला बिक्री के कारण चिल्लर पान ठेले वालों को मजबूरी में मूल्य से अधिक पर पान मसाला बेचना पड़ रहा है। वहीं कुछ छोटे व्यापारियों ने तो पान मसाला के पाऊच ही रखना बंद कर दिया है। पान मसाला के चिल्लर विक्रेताओं ने बताया कि कि थोक व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य पर पान मसाला दिया जा रहा है वहीं यह बताया जा रहा है कि बाहर से ही माल पर्याप्त मात्रा में नही आ रहा है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि नगर में पान मसाला के गिने-चुने ही थोक व्यापारी है जो सांठ-गांठ करके पान मसाला की कृत्रिम कमी बनाकर जमकर चांदी काट रहे हैं।
अधिकारियों द्वारा की जाना चाहिए
पूरे मामले में नगर में खुलेआम चल रहे पान मसाला की कालाबाजारी के चलते अधिकारियों को त्वरित कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक है ताकि परेशान लोगों को राहत मिल सके। नगर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर उक्त दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए। एवं कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए।
Tags
jabalpur
