ऑनलाइन मनाई जाएगी महेश जयंती सभी समाज जन ने एकजुट होकर लिया निर्णय | Online manai jaegi mahesh jayanti

ऑनलाइन मनाई जाएगी महेश जयंती सभी समाज जन ने एकजुट होकर लिया निर्णय 

ऑनलाइन मनाई जाएगी महेश जयंती सभी समाज जन ने एकजुट होकर लिया निर्णय

धामनोद (मुकेश सोडानी) - महेश जयंती का पर्व आज है लेकिन करोना महामारी के चलते इस बार समाज जन इस पर्व में भागीदार नहीं हो पाएंगे इसी संदर्भ में माहेश्वरी समाज ने एक ऑनलाइन बैठक सोशल मीडिया के ग्रुप के माध्यम से ली जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि महेश जयंती का पर्व अपने घरों में ही मनाया जाएगा  समाज के वरिष्ठ जगदीश मूंदड़ा सतीश आगीवाल सुरेश आगीवाल कल्याण  न्याति आदि ने बताया कि पूर्व में प्रति वर्ष पर्व पर सभी समाज जन श्रद्धा भाव से चल समारोह का आयोजन करते थे लेकिन इस बार सभी अपने घर पर ही भगवान शिव की आराधना करेंगे  होने वाले सामूहिक भोज की बात पर बताया गया कि सभी समाज जन अपने घरों में ही पकवान बनाएंगे सुबह अपने घरों में  भगवान शिव के अभिषेक के बाद समाज की महिला मंडल और युवा मंडल के द्वारा घोषित ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी जिसमें सभी समाज जन घर से ही भाग लेंगे अपने घर पर दीपक जलाकर भगवान महेश की आराधना करेंगे  जानकारी देते हुए समाज के मुकेश सोडानी ने बताया कि माहेश्वरी समाज प्रतिवर्ष पारंपरिक वेशभूषा पहनकर चल समारोह आयोजित करता था जिसमें महिलाएं केसरिया तथा पुरुष सफेद वस्त्र धारण करते थे नगर भ्रमण के दौरान उनका स्वागत भी होता था लेकिन इस बार पर्व करोना महामारी की भेंट चढ़ गया


 श्रद्धा और उत्साह के आगे वायरस विफल प्रतियोगिता महिला मंडल संपन्न करवाएगी

 महिला मंडल की कविता राठी ने बताया कि माहेश्वरी समाज देश के विभिन्न समाज में एक महत्वपूर्ण स्वरूप में जाना जाता है देश में वायरस के प्रकोप के चलते प्रतिवर्ष होने वाले आयोजित कार्यक्रम तो नहीं हो पाएंगे लेकिन उतसाह में कहीं से कहीं तक कमी नहीं  आएगी इसी को लेकर विगत आठ दिवस से महिलाएं ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की तैयारीया कर रही है जिसमें समाज जन   भाग लेंगे घोषित विजेताओं को पुरस्कार भी ऑनलाइन दिया जाएगा ऐसी कई चीजें ऑनलाइन आयोजित की जा रही है जिसमें समाज  पूर्वा अनुसार ही है उत्साह पूर्वक श्रद्धा से महेश जयंती मनाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post