ओंकारेश्वर परियोजना की नहर में पानी नहीं छोड़ने पर किसानों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी
मनावर (पवन प्रजापत) - गृह में किसान चतुर्थ चरण नहर संघर्ष समिति व मनावर प्रशासन के अधिकारियों के बीच में बैठक संपन्न हुई इसमें एसडीएम श्री दिव्या पटेल और तहसीलदार सर व एनवीडी विभाग के आर. के. उईके मौजूद थे। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना जी बघेल शामिल हुए बैठक में किसानों ने अपने नहर संबंधित समस्याएं बताई गई उन्होंने यह बताया कि विभाग द्वारा व सद्भाव कंपनी द्वारा आज तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है और इस नहर को सन 2013- 14 में चालू होना था। मगर आज दिनांक तक चालू नहीं हो पाई है और इस नाहर का बहुत सारा कार्य अभी तक बाकी है जिसमें माइनर उपमायनरो का कार्य जमीनी स्तर पर लगभग लगभग 40 से 50% काम बाकी है इससे किसानों को पानी नहीं मिल रहा है इसलिए किसान बहुत आक्रोशित से और इस बीच में अधिकारियों और किसानों के बीच में वाद विवाद चला और किसानों ने कहा कि हमें शीघ्र से शीघ्र पानी चाहिए और अभी सभी खेत खाली पड़े हैं जिसमें माय नारों का काम जल्दी से जल्दी किया जाए और अगर 18 मई तक पानी नहीं छोड़ते हैं तो हम 19 मई से हमें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी उसके चलिए छाया में लॉक डाउन उल्लंघन करना पड़े तो भी करेंगे और हमें पानी किसी भी कीमत पर चाहिए इस पर एसडीएम साहब ने सख्त आदेश दिया है कि विभाग जल्द से जल्द रिपेयरिंग कार्य करके पानी छोड़ा जाए। आज प्रशासन व किसान संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच में बैठक हुई इस बैठक में किसान कमल चोयल ,नाहर सिंह बुंदेला, श्यामलाल बोरूद, जितेंद्र परिहार ,प्रकाश सिन्हा, डा विनोद पाटीदार बदरी भाई आदि ग्रामीण किसान शामिल हुए थे।
Tags
dhar-nimad

