ऐसे सपूत बनो की परमात्मा आपके गीत गाए: मंगला दीदी | Ese suput bano ki parmatma apke geet gaye

ऐसे सपूत बनो की परमात्मा आपके गीत गाए: मंगला दीदी 

ऐसे सपूत बनो की परमात्मा आपके गीत गाए: मंगला दीदी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ब्रह्माकुमारीज के प्रभु चिंतन भवन से ब्रह्माकुमारी मंगला दीदी ने प्रातः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भगवान के महावाक्यों का मंथन करते हुए कहा कि हमको संग बहुत अच्छा करना है। बुरे संग का रंग लग जाने से गिर पड़ेंगे। कुसंग बुद्धि को तुच्छ बना देता है। जीवन निर्वाह के ताैर तरीके सरल हो, खानपान शुद्ध हो एवं चाल चलन अच्छा हो, इन सब बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।इस दुनिया के बनावटी प्रेम का अनुभव करते हुए भी अपनी तरफ से सबसे सच्चा एवं निस्वार्थ प्रेम करो, सब के कल्याण के निमित्त बनो, इस ज्ञान से तुम्हारे पत्थर से हीरे जैसा बन जाने से भगवान भी तुम्हारे गीत गाते है। उल्लेखनीय है कि मंगला दीदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किए जा रहे सत्संग से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक लाभान्वित हो रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post