कलेक्टर, एएसपी सहित सभी थाना प्रभारीयो ने कर्फ़्यू में सड़क पर बेवजह घूम रहे लोंगो को चमकाया | Collector ASP sahit sabhi thana prabhariyo ne curfew main sadak

कलेक्टर, एएसपी सहित सभी थाना प्रभारीयो ने कर्फ़्यू में सड़क पर बेवजह घूम रहे लोंगो को चमकाया

कलेक्टर, एएसपी सहित सभी थाना प्रभारीयो ने कर्फ़्यू में सड़क पर बेवजह घूम रहे लोंगो को चमकाया

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसे देखतें हुए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सुरक्षाके मद्देनजर जिले में 17 मई तक कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू  लगाने के बाद भी लोगों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर लाॅक डाऊन एवं कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा था। शुक्रवार 15 मई की श्याम बेवजह घूम रहे लोंगो पर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, एएसपी महेंद्र तारणेकर सहित कोतवाली थानाप्रभारी गिरवर सिंह जालोदिया, लालबाग थाना प्रभारी विक्रमसिंह बामनिया, सूबेदार हेमंत पाटीदार ने कमल तिराहा, शनवारा, सिंधीबस्ती चौराहा पहुँच कर बिना कारण कर्फ्यू में घूमने वाले लोगों को सबक सिखाया और घर में रहने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।  सभी लोंग टू-व्हीलर ,साइकिल पर तथा पैदल बिना कारण कर्फ्यू के दौरान सड़क पर घूम रहे थे। जबकि कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर के आदेश अनुसार किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की सख्त मनाही है। फिर भी लोग घर से बाहर निकल कर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post