नियम के विरुद्ध किराना व्यवसाय यदि कार्य करेंगे तो पुलिस करेगी कार्रवाई - सीएसपी पल्लवी शुक्ला | Niyam ke viruddh kirana vyavasay yadi kary karenge to police karegi karyvahi

नियम के विरुद्ध किराना व्यवसाय यदि कार्य करेंगे तो पुलिस करेगी कार्रवाई - सीएसपी पल्लवी शुक्ला

नियम के विरुद्ध किराना व्यवसाय यदि कार्य करेंगे तो पुलिस करेगी कार्रवाई - सीएसपी पल्लवी शुक्ला

उज्जैन (रोशन पंकज) - कल अपने मुखबिर के माध्यम से कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला को शिकायत मिली पवासा में पेट्रोल पंप के सामने नियम का उल्लंघन करते किराना व्यवसाय किया जा रहा  और फाजलपुरा में भी किराना व्यवसाय जिला प्रशासन के नियम के विरुद्ध कार्य कर रहा तुरंत कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला अपनी टीम के साथ दोनों किराना दुकान पर पहुंची और धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई कर दी जब हमारी चर्चा कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला से हुई तब बताया जिला प्रशासन के नियम विरुद्ध जो भी व्यक्ति कार्य करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त उज्जैन पुलिस कार्रवाई करेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post