मध्यप्रदेश में गेहूं की रिकार्ड 87 लाख टन खरीदी अब तक सबसे ज्यादा
मध्य प्रदेश दूसरे पायदान पर 10 दिन में और बढ़ेगा खरीदी का आंकड़ा
भोपाल (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का रिकॉर्ड टूट गया है राज्य में इस साल 8743214 टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है इस लिहाज से मध्य प्रदेश में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है अब तक 1261000 किसानों ने गेहूं बेचा है खरीदी की अंतिम तारीख 26 मई है ऐसे में खरीदी का आंकड़ा और बढ़ सकता है इसके पहले वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 84 लाख 62 हजार मेट्रिक टन का उपार्जन किया गया था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कोरो ना संकट के समय खरीदी के तत्काल बाद किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए की बंपर आवक को देखते हुए प्रदेश में 100 लाख 10 हजार मैट्रिक टन गेहूं के उपार्जन की व्यवस्था की जाए
अब अपनी फसल बीमा कंपनी बनाएगी सरकार
मध्य प्रदेश सरकार की तैयारी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से बाहर होने का बनाया मन
किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से बाहर होने का मन बना लिया है इसके लिए राज्य सरकार एक कंपनी बनाने की तैयारी कर रही है जो किसानों की फसल का बीमा करेगी 21 मई को सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल और अधिकारियों की बैठक में इसका ड्राफ्ट फाइनल हो सकता है सरकार का आकलन है कि बीमा में कितना पैसा प्रीमियम के रूप मे Bhara जाता है उससे कम राशि का भुगतान के रूप में होता है यूपीए सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिनों में प्राकृतिक आपदा से फसलें बर्बाद होने के बाद शिवराज ने फसल बीमा के लिए अपनी कंपनी बनाने की शुरुआत की लेकिन तब केंद्र में सत्ता बदल गई थी
Tags
jabalpur