पहले खुद बनो उसके बाद बनने की सलाह दो - केंद्रीय जेल अधीक्षक
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन केंद्रीय जेल श्रीमती अलका सोनकर के विचार को देखते हुए उन्हें सेल्यूट करना चाहिए आप देख सकते जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर द्वारा लॉक डाउन में स्वयं सोशल डिस्ट्रेसिंग का अपने तरीके से पालन कर रहे हैं कोई घर में रह रहा है तो कोई दो कोई दो गूज की दूरी बनाकर रख रहा है।
पहले जेल सुप्रिडेंट *श्रीमती अलका सोनकर द्वारा नियम को अपनाया खुद ने मास्क लगाकर गले में एक बेच बनाकर गले में टांगा गया जिस पर लिखा दूर रहोगे तो स्वस्थ रहोगे इस बेच को खुद जेल अधीक्षक अलका सोनकर भी पहनकर जेल में घूम रही है।*
इस प्रकार यदि हम फोटो देखें तो उसमें एक संदेश अच्छा जाता पहले अपने आप को नियम का पालन करने में ढालो उसके बाद अन्य लोगों को पालन करने का संदेश दो।
Tags
dhar-nimad