नगर पालिका ने बरसात के पहले ही की नालों की सफाई | Nagar palika ne barsat ke pehle hi ki nale ki safai

नगर पालिका ने बरसात के पहले ही की नालों की सफाई

नगर पालिका ने बरसात के पहले ही की नालों की सफाई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ,स्वास्थ्य अधिकारी बी एस मेहता के आदेश अनुसार नालों की सफाई की जा रही है ।दरोगा राकेश गोयरे वर्षा ऋतु को देखते हुए नालों की सफाई की जा रही है। आज पीथमपुर मुख्य मार्ग पर नालों की गाद निकाली गई एवं सफाई भी की गई। साथ ही नालों को बंद कर उन पर फर्जी भी लगाई गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post