जीराबाद मे कोरोना योद्धाओ का किया स्वागत
जीराबाद (पवन प्रजापत) - जीराबाद मे तहसीलदार, पुलिस प्रशासन व पंचायत विभाग ने की बिना मास्क पहनने वालों पर कार्यवाही की वही वाहनों पर अधिक सवारी को बैठाकर घूमने वालों के काटे चालान व वही क्रियोसक संचालको को भीड़ ना करने की दी समझाईस वही कोरोना योद्धाओ का किया जीराबाद पुलिस चौकी पर स्वागत!वही जीराबाद मे किया पैदल मार्च जीराबाद वासियो ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत!
तहसीलदार एस.करवरे जी,Ti श्री बेग, चौकी प्रभारी सागर जी चौहान,बोरा जी, Ali जी आदि पुलिस कर्मी व पटवारी पाटीदार जी, व पंचायत स्टॉप सम्मिलित थे वही स्वस्थ विभाग की टीम व पत्रकार पंकज राठौड़, अमजद खान भी मौजूद थे !
Tags
dhar-nimad