नगरपालिका की कॉलोनियों मैं पानी ना भरे, नालों की सफाई जारी | Nagar palika ki coloniyo main pani na bhare

नगरपालिका की कॉलोनियों मैं पानी ना भरे, नालों की सफाई  जारी

नगरपालिका की कॉलोनियों मैं पानी ना भरे, नालों की सफाई  जारी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका वार्ड क्रमांक 29 में बरसात पूर्व नालों की सफाई एवं नालियों की सफाई के लिए नगर पालिका ने कमर कस ली है। नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक प्रेम कुमार चौहान द्वारा एवं उनकी टीम द्वारा बगदून जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 के बड़े नालों की सफाई जेसीबी की मदद से की जा रही है ।जिससे कि प्रतिवर्ष होने वाली समस्या जैसे पानी का जमाव होना ,पानी भर जाना ,ऐसी समस्या से निजात के लिए बरसात के पहले ही नगर पालिका द्वारा तैयारी की जा रही है इसी तारतम्य में नगरपालिका के द्वारा वार्ड क्रमांक 28 29 दिव्य ज्योति कंपनी के पास वाले बड़े नाले की सफाई की गई ।साथ ही वार्ड क्रमांक 29 के स्थित अन्य बड़े नालों की सफाई भी नगर पालिका द्वारा जेसीबी की मदद से की जा रही है ।नगरपालिका के श्री चौहान द्वारा बताया गया कि समस्त वार्डों में जहां-जहां भी जलजमाव की स्थिति निर्मित होने की संभावना है वहां पर वर्षा पूर्व ही पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है नगर पालिका द्वारा समस्त वार्डों के नालों की सफाई जेसीबी की मदद से कराई जाएगी साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में फोरलेन के दोनों साइड एमपीआरडीसी द्वारा बनाए गए नालों की सफाई नहीं कराई गई है ।जिससे बरसात  मैं पानी जमा होने की एवं नाला चोक होने की संभावना को देखते हुए उक्त नाले जो बड़ी फरसी से  ढके हुए हैं ।हाइड्रा क्रेन की मदद से हटाकर जेसीबी की मदद से उनको साफ किया जाएगा ।जिससे बरसात में पानी भर आने की कहीं पर भी समस्या उत्पन्न ना हो वर्षा ऋतु को देखते हुए यह कार्य सतत रात-दिन  कराया जा रहा है ।उक्त कार्य की सराहना क्षेत्र की जनता द्वारा की जा रही है कि जो काम नगरपालिका करा रही है साथ ही नगर पालिका द्वारा समस्त वार्ड में दवाई का छिड़काव के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट का भी छिड़काव किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News