बरबेट रोड स्थित सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग जनवरी माह में ही लगभग पूर्ण | Barbet road stith civil hospital ki building january mah main hi lagbhag purn

बरबेट रोड स्थित सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग जनवरी माह में ही लगभग पूर्ण

चिकित्सा सुविधाओं के लिए पेटलावद तहसील अभी भी अभागी

ठेकेदार की लापरवाही के कारण मई माह के  अंत तक भी सिविल हॉस्पिटल शुरू नहीं हो पाया

बरबेट रोड स्थित सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग जनवरी माह में हीलगभग पूर्ण

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- वर्तमान में विश्व के अधिकांश देशों में  कोरोना वायरस वैश्विक महामारी  आपदा आई हुई है, कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के कारण देश की जनता को ज्ञात हो गया है कि  संपूर्ण भारत देश के हर क्षेत्र के, हर गांव,हर शहर में अस्पताल होना अति आवश्यक है,

 झाबुआ  जिले की सबसे सुव्यवस्थित तहसील पेटलावद तहसील है,  पेटलावद तहसील में  लाखों की संख्या में लोग निवास करते हैं
  पेटलावद नगर में एक शासकीय चिकित्सालय है,शासकीय अस्पताल में पेटलावद तहसील के लोग अपना उपचार कराने आते हैं, यहां पर प्राथमिक उपचार के अलावा कोई अन्य सुविधा नहीं है और ना ही  उच्च या मध्यम उपचार के साधन नहीं है,


 पेटलावद तहसील की विडंबना देखिए कि पेटलावद तहसील  में एक सिविल हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त हो गया है, तथा मध्य प्रदेश चिकित्सक विभाग द्वारा पेटलावद के बरवेट रोड पर एक योजना के तहत सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग बना दी गई है, जो कि लगभग 99% कंप्लीट हो गई है,
पेटलावद तहसील की विडंबना  या दुर्भाग्य देखिए  पेटलावद में जनवरी माह में ही  सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग 99%पूर्ण हो चुकी थी,
 परंतु आज दिनांक तक भी  पेटलावद तहसील की जनता चिकित्सा के क्षेत्र में तथा चिकित्सा की सुविधा हेतु अभागा है, 
पेटलावद तहसील की जनता का कहना है कि यदि सिविल हॉस्पिटल जल्द से जल्द  बन जाता है तथा उच्च श्रेणी की सुविधाएं झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील में सभी नागरिकों को प्राप्त हो जाएगी, जिससे पेटलावद तहसील की जनता, गुजरात राज्य के  दाहोद  तथा बड़ौदा आदि जगहों पर उपचार हेतु नहीं जाना पड़ेगा

 क्योंकि पिछले कई वर्षों से पेटलावद तहसील की जनता सामान्य उपचार हेतु  दाहोद  तथा बड़ौदा लॉक डाउन के पूर्व निरंतर जा रहे थे,
 आज तक 24 की टीम द्वारा पेटलावद चिकित्सा विभाग के बीएमओ एम एल चोपड़ा से सिविल हॉस्पिटल हेतु चर्चा की तथा जनता की तकलीफ से अवगत कराया,
 चोपड़ा जी ने बताया कि  जल्द से जल्द पेटलावद तहसील में सिविल हॉस्पिटल शुरू कर दिया जाएगा,
 कोरोना वायरस महामारी के कारण ठेकेदार को असुविधा हो रही थी, इस कारण से सिविल हॉस्पिटल का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है
 इस संदर्भ में जिला कलेक्टर प्रबल जी सिपाह को भी अवगत करा दिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post