मोबाइल से चिपके रहते हैं पति, नहीं करते काम
पिछले 2 महीने में महिला आयोग को मिली 200 से ज्यादा शिकायतें
मजदूरों की कुंडली में सरकार का भविष्य सर्वे के बाद देंगे सरकारी योजनाओं का लाभ
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना काल में lock डाउन का असर महिलाओं की निजी जिंदगी पर भी पड़ रहा है पिछले दो माह की अवधि में करीब 200 शिकायतें महिला आयोग तक पहुंची है लाक डाउन के कारण सभी लोग घर में कैद हैं कई लोग कंपनियों के वर्क फ्रॉम होम के निर्देश के बाद घर से ही काम कर रहे हैं ऐसे में महिलाओं का आरोप है कि पति दिन भर फोन और लैपटॉप से ही चिपके रहते हैं घर का कोई काम बोल दो तो करते नहीं उल्टा दुनिया भर की फरमाइश करते रहते हैं अधिकांश महिलाएं अपने पतियों की गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर शिकायत दर्ज कराई है आयोग पर 10000 शिकायतों का बोझ
शिवराज सरकार अब मिशन मजदूर में जुट गई है करीब 1400000 प्रवासी मजदूर प्रदेश लौटे हैं जिनका वोट बैंक की दृष्टि से बड़ा महत्व है इन मजदूरों को रोजगार देने के लिए गांव-गांव में सर्वे और सत्यापन बुधवार से शुरू हो गया है इसके तहत इन मजदूरों को काम देने के अलावा इनका सियासी फायदा भी उठाया जा सकेगा 24 सीटों पर भी मजदूर वोट बैंक का फायदा मिल सकता है क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल में बड़ी संख्या में मजदूर है सर्वे में सरकार मजदूर के हुनर सहित उनकी विस्तृत जानकारी जुटाई कि इसमें आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है
Tags
jabalpur