कोरोना रोकथाम के लिए उठा रहे हर जरूरी कदम | Corona roktham ke liye utha rhe har jaruri kadam

कोरोना रोकथाम के लिए उठा रहे हर जरूरी कदम

शराब ठेकेदारों पर अभी कठोर कार्यवाही नहीं

जबलपुर (संतोष जैन) - प्रदेश सरकार ने   कोरोना  संक्रमण की रोकने और अब तक की स्थिति को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में जवाब पेश किया चीफ जस्टिस ए के मित्तल व जस्टिस अजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच को महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने बताया कि 24 मई तक राज्य में 134000 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है साथ ही सभी जरूरी उपाय भी किए जा रहे हैं

 शराब ठेकेदारों पर सरकार कठोर कार्रवाई नहीं करेगी 

जस्टिस ए के मित्तल वा जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की बेंच में बुधवार को प्रदेश सरकार की ओर से इस का आश्वासन दिया गया अगली सुनवाई 2 जून को होगी वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ सॉलीसीटर जनरल मुकुल रोहतगी अधिवक्ता राहुल दिवाकर ने तर्क दिया कि 23 मई को राज्य सरकार ने शराब नीति में संशोधन कटी अवधि बढ़ा दी लेकिन bid की रकम नहीं की दुकान बंद करने पर ठेकेदार के लाइसेंस निरस्तीकरण बा वसूली का प्रावधान भी बना दिया इस पर ठेकेदारों ने चुनौती दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post