प्रदेश में 7 मौतें 175 नए मामले होम कॉन्टिन नहीं तो जुर्माना
अब दूसरे राज्यों और शहरों से आने वालों में मिल रहा संक्रमण 5 श्रमिक पाजी यूट्यूब
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश मे कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है बुधवार को प्रदेश में 175 नए पाजू टू सामने आए जबकि 7 की मौत की पुष्टि हुई है प्रदेश में अब संक्रमण की कुल संख्या 7332 पर पहुंच गई है जबकि मौत का आकार बढ़कर 308 पर पहुंच गया है
लगेगा 2000 जुर्माना प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों को Quarantine नहीं होने पर ₹2000 का जुर्माना लगेगा स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं
जबलपुर में 221 हुए संक्रमित कटनी में 9 साल की बच्ची मिली positive शहर में Croma संख्या में फैलाओ के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में नए मामले सामने आ रहे हैं बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में कुंडम तहसील के पांच व्यक्ति Karuna positive मिले यह सभी प्रवासी श्रमिक हैं जो कुछ दिन पहले दूसरे राज्यों से लौटे हैं सभी को हरदुली और रांझी के ज्ञानोदय विद्यालय में बनाए गए Quarantine सेंटर में भर्ती किया गया है इन्हें मिलाकर जिले में कोरो ना संक्रमित की संख्या 221 हो गई है उधर कटनी में भी देर रात आई रिपोर्ट में एक 9 साल की बच्ची पॉजिटिव पाई गई है
Tags
jabalpur