विधायक डॉ.यादव के प्रयास से बिना सरकारी मदद से मध्यमवर्गीय परिवारों को होम डिलेवरी कर खाद्यान्न सामग्री वितरण का कार्य निरन्तर जारी| mla ke pryas se khadya samgri vitrit ki gayi

उज्जैन (रोशन पंकज) -  कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव ने अभिनव पहल करते हुए निर्धन व्यक्तियों की सहातार्थ हेतु राशन सामग्री मैसेज के माध्यम से वितरण का कार्य किया जा रहा है। निर्धन वर्ग हेतु जारी समस्त योजना निरंतर जारी रहेगी। लगातार प्राप्त हो रहे व्हाट्सएप मैसेज से मांग को देखते हुए यह योजना अधिकतम लोगों द्वारा पसंद की जा रही है। एक दिन में ही 3500 मैसेज प्राप्त हो चुके हैं।
विधायक डॉ.यादव के  प्रयास से बिना सरकारी मदद से मध्यमवर्गीय परिवारों को होम डिलेवरी कर खाद्यान्न सामग्री वितरण का कार्य निरन्तर जारी| mla ke pryas se khadya samgri vitrit ki gayi
विधायक डॉ.यादव के  प्रयास से बिना सरकारी मदद से मध्यमवर्गीय परिवारों को होम डिलेवरी कर खाद्यान्न सामग्री वितरण का कार्य निरन्तर जारी| mla ke pryas se khadya samgri vitrit ki gayi

इसी के साथ मध्यमवर्गीय परिवारों हेतु 500 रुपये से अधिक की राशन सामग्री मात्र 250 रुपये में होम डिलीवरी करने की अभिनव योजना विधायक डॉ.मोहन यादव ने प्रारंभ की है। इस योजना में 10000 राशन सामग्री के पैकेटों की होम डिलीवरी प्रथम चरण में की जायेगी। इसमें 1000 क्विंटल आटा, 10000 किलो शक्कर, 10000 किलो तेल, 10000 किलो नमक, 1000 किलो चायपत्ती, 1000 किलो मिर्ची, 500-500 किलो हल्दी व जीरा आदि सामग्री लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इसमें मात्र 1000 क्विंटल आटे की कीमत ही 20 लाख रुपये है यह राशि बिना किसी सरकारी सहयोग के विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा जुटाई गई है, जिसकी होम डिलीवरी प्रारंभ की जा चुकी है। 250 रुपये में दिए जाने वाले इस एक पैकेट में लगभग 50 से 60 व्यक्तियों हेतु सामग्री है 10000 पैकेट से 500000 व्यक्तियों हेतु भोजन सामग्री इस योजना में वितरित की जाएगी।

अभी तक 30 हजार से अधिक खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण
समाज का वह मध्यमवर्गीय परिवार जो आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन करते हुए अपना दर्द किसी को बता भी नहीं पा रहा है ऐसे परिवारों के लिये एक अभिनव योजना उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव ने प्रारंभ की है। कोरोना के इस वैश्विक संकट में निर्धन परिवारों हेतु विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 2,000 क्विंटल गेहूं एकत्र कर तथा राशन सामग्री व अन्य सामान के 30,000 से अधिक पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। सरकारी योजना में बीपीएल व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को राशन व अन्य राहत सामग्री लगातार दिलवाई जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में भोजन पैकेटों का वितरण भी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post