आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 7 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये| medical colleg se 7 corona pajitiv marij thik hokar ghar pahuche

उज्जैन (रोशन पंकज) - आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 25 मई को सात कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये हैं। इनमें चार महिला तथा तीन पुरूष शामिल हैं।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 7 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये| medical colleg se 7 corona pajitiv marij thik hokar ghar pahuche
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 7 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये| medical colleg se 7 corona pajitiv marij thik hokar ghar pahuche

आरडी गार्डी के डॉक्टर सुधाकर वैद्य डॉ.मोहित समाधिया, डॉ.शैलेन्द्र शर्मा सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य स्टाफ ने स्वस्थ होकर जा रहे मरीजों के सम्मान में ताली बजाकर उनका अभिवादन किया तथा पुष्पगुच्छ भेंट किये। सभी सातों मरीजों को डॉ.सुधाकर वैद्य ने आगामी 7 से 14 दिनों तक रखी जाने वाली विशेष सतर्कता की जानकारी दी तथा कहा कि 14 दिन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर घर जा रहे मरीजों ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उपचार के बारे में कहा कि यहां पर मरीजों की बहुत ही अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। अपर कलेक्टर श्री सुजानसिंह रावत ने सभी मरीजों को शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post