आज से खुलेगी कृषि उपज मंडी नगर पंचायत क्षेत्र में किराना दूकान खोलने की भी अनुमति| aaj se khulegi krushi upaj mandi

उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने पूर्व में जारी किए गए लॉक डाउन एवम कर्फ्यू के आर्डर में संशोधन करते हुए 26 मई से कृषि उपज मंडी उज्जैन में कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है।
आज  से खुलेगी कृषि उपज मंडी नगर पंचायत क्षेत्र में किराना दूकान खोलने की भी अनुमति| aaj se khulegi krushi upaj mandi
आज  से खुलेगी कृषि उपज मंडी नगर पंचायत क्षेत्र में किराना दूकान खोलने की भी अनुमति| aaj se khulegi krushi upaj mandi

साथ ही उन्होंने जिले की सभी नगर पंचायत क्षेत्रों मेें गली मोहल्लों में स्थित किराने की दुकान खोलने की अनुमति भी दे दी है
इसी तरह नगर निगम सीमा क्षेत्र उज्जैन में सब्जी एवं फल के पैकेट्स चयनित वेन्डर के माध्यम से नगर निगम द्वारा होम डिलीवरी कराई जाएगी। उक्त संशोधन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post